बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर किरण कुमार ( Kiran Kumar ) कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। आपको बता दें कि यह खतरनाक संक्रमण लगातार भारत में तेजी से बढ़ता जा रहा है। इससे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर और प्रड्यूसर करी मोरनी के परिवार में कोरोना वायरस फैल गया था। अब यह संक्रमण हमें एक्टर किरण कुमार में देखने को मिला है।
एक्टर किरण कुमार ने एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 14 मई को पता चला कि वह क्रोना से संक्रमित हैं। एक्टर ने कहा कि मुंबई के एक अस्पताल में मेरा छोटा सा मेडिकल उपचार किया जाना था। जिसके लिए मेरे कई तरह के टेस्ट लिए गए इसी तरह मेरा कोरोना वायरस का टेस्ट भी लिया गया और इसी दौरान मुझे इस बात का पता चला कि मैं कोरोना वायरस से ग्रसित हूं।
किरण कुमार ने बताया कि मुझ में करुणा वायरस का कोई भी लक्षण नहीं था। ना ही मुझे कोई सर्दी, जुकाम, खांसी, बुखार जैसे कोई लक्षण दिखाई दिए। लेकिन इसके बावजूद मेरा टेस्ट कोरोनावायरस पॉजिटिव आया है। इसी वजह से अब मैं सेल्फ आइसोलेशन के लिए अपने घर पर ही आराम कर रहा हूं। डॉक्टर्स की टीम भी उनके लगातार संपर्क में है। किरण कुमार ने बताया कि क्रोना वायरस होने के बावजूद भी वह खुद को स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। अगर उनकी तबीयत कुछ बिगड़ती है, तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमित का आंकड़ा 1,31,000 के पार पहुंच गया है। जिसमें से 3868 लोगों की मौत हो चुकी है।