19 सितंबर को आईपीएल के पहले सीजन का आगाज होना है। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी। चेन्नई जब इस सीजन का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी तो सबकी निगाहें ड्वेन ब्रावो पर रहेंगी। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी के पास चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का सुनहरा मौका है।
रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ड्वेन ब्रावो:
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के नाम है। दिल्ली की तरफ से इस सीजन में खेलने वाले इस गेंदबाज ने चेन्नई के लिए कुल 120 विकेट लिए हैं। ड्वेन ब्रावो ने 103 मैच में 118 विकेट हासिल किए हैं और 3 विकेट लेने के बाद वह रविचंद्रन अश्विन से आगे निकल जाएंगे। आईपीएल में अब तक ब्रावो ने 147 विकेट हासिल कर लिए हैं। उन्हें अपने डेड 150 विकेट पूरे करने के लिए मात्र 3 विकेट की जरूरत है।
ड्वेन ब्रावो के नाम है एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड:
साल 2013 और 15 में दोबारा ड्वेन ब्रैवो में पर्पल कैप हासिल किया था। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के साथ ही उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी है। साल 2013 के आईपीएल सीजन में ड्वेन ब्रावो ने 32 विकेट हासिल किए थे। जो किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने का एक शानदार रिकॉर्ड है।