दिल्ली में आए दिन कोरोना के बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में भाजपा सरकार ने कोरोना टेस्ट की कीमतों को आधा करने का सुझाव रखा। जिसे एक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने स्वीकार कर लिया। अब दिल्ली में कोरोना के टेस्ट के लिए ₹450 देने होंगे और इस टेस्ट की रिपोर्ट 15 मिनट के अंदर आ जाएगी।
Union Home Minister Amit Shah has said that by 20th June, Delhi Govt will start conducting 18,000 #COVID19 testing per day: Delhi BJP Chief, Adesh Kumar Gupta after attending the all-party meeting pic.twitter.com/o6EoqrfuLj
— ANI (@ANI) June 15, 2020
आने वाली 20 जून से दिल्ली सरकार प्रतिदिन 18,000 से ज्यादा टेस्ट करने की तैयारी में है। इस बीमारी की पहचान करने के बाद लोगों का इलाज किया जाएगा। जिससे कि इस संक्रमण को आगे फैलने से रोकने में काफी मदद मिलेगी।
इसके अलावा दिल्ली सरकार ने अस्पताल में 1,920 और केंद्रीय सरकार के अस्पताल में 2,000 बेड बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया है। निजी अस्पतालों में 1,178 बेड बनाए जाएंगे।
इसी के साथ दिल्ली को 500 रेलवे आइसोलेशन कोच देने की घोषणा भी की गई है। जिसमें 8,000 अतिरिक्त बेड होंगे। खासकर कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट मैपिंग के तहत घर-घर जाकर हर एक का हेल्थ सर्वे किया जाएगा। केंद्र ने अपने 5 सीनियर अधिकारी भी दिल्ली सरकार को दिए हैं। ताकि प्लानिंग और मैनेजमेंट को बेहतर किया जा सके।