Deepak Chahar IPL: चेन्नई सुपर किंग्स को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना 19 सितंबर को आईपीएल के पहले मैच में करना है। इससे पहले टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। उनकी करो ना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह 11 सितंबर से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं। इस बात का ऐलान खुद चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ ने किया है।
दीपक चाहर को मेडिकल टीम की तरफ से भी क्लीयरेंस मिल चुका है इसी के साथ वह मैदान पर उतरने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। दीपक 49 अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है और आईपीएल में खेलने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ से जब पूछा गया कि फ्रेंचाइजी सुरेश रैना की रिप्लेसमेंट के तौर पर क्या किसी विदेशी खिलाड़ी की तरफ देख रही है तो उन्होंने बताया कि हमारा विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पहले से ही पूरा हो चुका है। हम अभी कोई और विदेशी खिलाड़ी शामिल नहीं कर सकते हैं। सुरेश रैना की जगह कोई भारतीय खिलाड़ी ही मध्यक्रम में खेलता हुआ दिखाई देगा।