टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ रही प्रतियोगिताओं को देखते हुए टेलीकॉम कंपनियां यूजर्स को लुभाने के लिए नए नए प्लान बाजार में उतार रही हैं।
वहीं कुछ कंपनियां अपने प्लान में डबल डाटा बेनिफिट के तौर पर उपलब्ध करा रही हैं। ऐसे में वोडाफोन ने भी अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए नए प्लान लॉन्च किए हैं। अब कंपनी प्रीपेड यूजर्स के लिए एक बेहतर प्लान लेकर आई है और इस सस्ते प्लान में यूजर्स 3GB डाटा के साथ फ्री कॉलिंग की सुविधा का भी लाभ उठा पाएंगे।
वोडाफोन ने अपने 349 वाले प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव किए हैं और अब यूजर्स 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जबकि पहले इस प्लेन में यूजर्स को डेढ़ जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता था। लेकिन अब आप इस सस्ते प्लान में डबल डाटा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी द्वारा किए गए इस बदलाव के बाद उसको 28 दिनों की वैलिडिटी में कुल 84 जीबी डाटा प्राप्त होगा।
यानी अब यूजर्स को डाटा खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी और निश्चिंत होकर आप 3 जी बी इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे।