नमस्कार दोस्तों बेबी डॉल जैसा सुपरहिट सॉन्ग देने वाली बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोनावायरस का शिकार हो गई है। कनिका कपूर के शुक्रवार को कोरोनावायरस का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। कनिका कपूर को लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जहां पर उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी पूरी जानकारी दी है। कनिका कपूर ने हाल ही में लंदन की यात्रा की थी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने अपने संक्रमण को पहले तो झूठा बताया था और वह शहर के कई जगहों पर घूमने भी गई थी।
कोरोना वायरस का शिकार होने के बावजूद उन्होंने एक होटल में पार्टी भी दी थी। कनिका कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे पिछले 4 दिनों से फ्लू के लक्षण थे। मैंने जब इसकी जांच कराई तो कोरोना वायरस के लक्षण मुझ में पाए गए।
अब कनिका कपूर के साथ उनके पूरे परिवार को भी आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही जिन लोगों से उन्होंने इस हफ्ते में मुलाकात की थी। उन्हें भी आइसोलेशन में रखने की तैयारी की जा रही है।